https://www.agrashar.com/ Motivation in Hindi (मोटिवेशन की आग) www.agrashar.com
परिचय= नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग Agrashar पर मुझे आशा है की आपको मेरे पोस्ट से कुछ मदद मिलेगी
दोस्तों आज में आपको कुछ ऐसे रास्ते बताने वाला हु जिससे कोई भी सफल बन सकता है आइये पड़ते हैं की वो रास्ते क्या हैं
1) सपने देखो= दोस्तों सपने देखने से हर कोई सफल बन सकता है लेकिन सपने देखने का काम कोई आसान काम नहीं है ये काम हर कोई नहीं कर पता है. दोस्तों ख्वाब और सपनों में बहुत अंतर होता है बड़े सपने हम लोग सपने क्यों नहीं देखते हैं क्या आप लोग जानते हैं? नहीं? में बताता हूँ क्यूंकि हम डरते हैं भाई की अगर वो सुच नहीं हो पाए तो क्या होगा लोग क्या कहेंगे अरे यार लोगों का तो काम है बोलना वो तो हमेसा बोलते रहेंगे उनका मुंह कोई नहीं बंद कर सकता / उनका मुंह सिर्फ आपकी मेहनत,आपका विश्वास बंद कर सकता है और कुछ नहीं/
2) सफल नहीं हुए तो क्या होगा?= अरे भाई सफल नहीं होते तो इसका मतलब ये तो नहीं की आपकी ज़िन्दगी ख़तम अब कुछ नहीं बचा अरे ऐसा कुछ नहीं है मेरे दोस्त तू उठ खड़ा हो और पलट दे इतिहास क्युकी आपका परिणाम मैएने नहीं रखता की आप सफल हो या नहीं बल्कि उस काम के पीछे की गयी मेहनत तय करती है की आप कितने सफल हो परिणाम का क्या है वो तो बाद में भी आजायेगा/ दोस्त उठ के पलट दे इतिहास.
3) ज़िन्दगी को जीनी नहीं है जितनी है = भाई इस ज़िन्दगी में आये हो तो एक जूनून एक लक्ष्य के साथ जियो अपने काम और अपनी मेहनत से सबकी फाड़ के रखदो सुच कर दिखाओ अपने सपने मेहनत कर अपने दिमाग का इस्तेमाल कर और देख कुछ समय बाद जो लोह तेरे ऊपर हस्ते थे वो तुझे याद करेंगे तेरे आगे पीछे घूमेंगे और तू अपनी ज़िन्दगी का राजा होगा सब तेरा होगा एक बार अपने सपनों के लिए काम तो करके देख भाई सिर्फ एक बार एक ही ज़िन्दगी मिली है उसमें खेल बदलदे /
3) दूसरों के सपने सच करो = जब आप इतनी मेहनत करोगे तो एक दिन आएगा जब आपके सारे सपने सच हो चुके होंगे उसके बाद भी ये मेहनत बंद नहीं होनी चाहिए/ अंतर बस इतना आएगा की पहले आप अपने सपनों के लिए काम कर रहे थे और आप दूसरों के सपनों के लिए काम करोगे/ इस दुनिया में जो अपने साथ दूसरों के बारे में भी सोचता है वही अपनी ज़न्दगी की विजेता बनता है वही विजेता बनता है और रच देता है इतिहास और वो कहलाता है विजेता.
3) दूसरों के सपने सच करो = जब आप इतनी मेहनत करोगे तो एक दिन आएगा जब आपके सारे सपने सच हो चुके होंगे उसके बाद भी ये मेहनत बंद नहीं होनी चाहिए/ अंतर बस इतना आएगा की पहले आप अपने सपनों के लिए काम कर रहे थे और आप दूसरों के सपनों के लिए काम करोगे/ इस दुनिया में जो अपने साथ दूसरों के बारे में भी सोचता है वही अपनी ज़न्दगी की विजेता बनता है वही विजेता बनता है और रच देता है इतिहास और वो कहलाता है विजेता.
0 Comments