हमेसा Motivated कैसे रहें|?
दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग www.agrashar.comपर
- दोस्तों ज्यादातर ये पूछा जाता है की हर टाइम मोटिवेटेड कैसे रहें ये मोटिवेशन है क्या? दोस्तों सबसे बड़े मोटिवेशन आप खुद ही हैं आप से बड़ा मोटिवेशन इस दुनिया में कोई नहीं है
- लेकिन मोटिवेटेड हर टाइम कैसे रहे दोस्तों उसके लिए आपको तपना पड़ेगा इस दुनिया में हर समय मोटिवेट वही रहता है जो हर टाइम तपता है आप भी कुछ ऐसा करो की मोटिवेशन अंदर से आये बहार का मोटिवेशन कुछ समय का होता है लेकिन अंदर का जो मोटिवेशन होता है न वो ज़िन्दगी भर का होता है
- आपकी अगर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसे हर टाइम सोचिये की कैसे मेरी आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है अगर पड़े में मन नहीं लगता है तो अपने आप को बोलिये की में पडूंगा कोई आखिर पढाई कब तक समझ नहीं आएगी| दोस्तों आपको कोई तब तक नहीं हरा सकता है जब तक आप खुद नहीं हार जाते हैं
दोस्तों आपको खुद से ज्यादा कोई नहीं जानता है इसी लिए सिर्फ खुद पर भरोसा रखिये न की किसी और पर
आप
ही खुद के मालिक हैं आप पर सिर्फ आपका हक़ है इसे गवाइए मत ज्यादा देर हो गयी तो ये हक़ भी हाथ से निकल जाएगा उसके बाद बोलेगा कोई और काम आप करेंगे| इसी लिए इस समय का फायदा उठाइये
- दोस्तों आप रोज़ सुबह उठकर मोटिवेशन किताब पढ़िए या वीडियो देखिये
(संदीप माहेश्वरी, डॉ विवेक बिंद्रा )इन लोगों की वीडियो देखिये ये लोग मोटिवेशन के महारथी हैं इनके मोटिवेशन किस्मत वालों को सुनने को मिलते हैं https://www.agrashar.com/
(दोस्तों अगर आपको कुछ गलत लगा हो तो माफ़ी चाहता हूँ| अगर आपको मेरी बात से कुछ सहायता मिली हो तो इसे शेयर जरूर कीजिये ताकि और भी लोगों को मदद मिले धन्यवाद )
www.agrashar.com
0 Comments