What is Success in Hindi (www.agrashar.com)
इस दुनिया में सभी सफल हैं बस मानते नहीं हैं /
1) सभी सफल हैं आइये जाने कैसे = दोस्तों आप लोग यही सोचते हैं की जिस व्यक्ति पर ज्यादा पैसा है वही सफल है और बाकि सब तो बेकार हैं लेकिन नहीं यार ऐसा बिलकुल नहीं है
मेरे ख्याल से अधिकतर सभी को बाइक चलनी आती होगी अगर आती है तो क्या ये सफलता नहीं है मैंने एक उदारहण दिया है आइये समझते हैं /
2) ज़न्दगी में सफल होने के लिए कुछ जरुरी बातें = दोस्तों हम हर चीज में तभी सफल होते हैं जब हमें किसी चीज की सही मैएने में जरुरत होती है
जैसे मान लो की आप किसी जंगल में फास गए हो और आपको भूख लग रही है तब वहाँ पर आपको पता है हमें खाना देने वाला कोई नहीं है उस समय हम कुछ भी करके अपने खाने का इंतजाम करेंगे चाहे कुछ भी हो जाये क्युकी हमें वहाँ पर वाकई में जरुरत है
यही कारन है की आज के जीवन में हमें बहुत सारे बहाने मिल जाये हैं जिनके कारन कोई भी सफलता हमें मिल नहीं पाती है उसके लिए बहुत कुछ खोना पड़ेगा और खासकर बहाने लगाने तो बिलकुल बंद करने पड़ेंगे/
3) कुछ जरुरी उदारहण = अब आप खुद ही सोच लीजिये की इस दनिया में बहुत से लोग हैं ऐसे जिन्होंने बहुत बड़ी सफलता पाली है दुनिया को छोड़िये अपने देश में ही लेलीजिये संदीप माहेश्वरी जी, डॉ विवेक बिंद्रा जी, हिम-ईश मदन जी, और कॉमेडी में भुवन बाम,अमित भड़ाना,कपिल शर्मा आदि/ ऐसी बहुत हस्तियां हैं जिन्होंने सिर्फ अपनी सफलता देखि उसके आगे कुछ भी नहीं देखा आप की ज़िन्दगी है इसे जीना नहीं है बल्कि जितना है लग जाओ आज से अभी से अपने सफलता के सफर में चल पदों बहुत मजा आता है इस दुनिया को बदलदो/
कुछ समय बाद जब आप पीछे मुद के देखोगे न तब अपने ऊपर गर्व महसूस करोगे की में कहाँ था और कहाँ आगया/
0 Comments