खुद को पहचानो (www.agrashar.com)

खुद को पहचानो (www.agrashar.com)


दोस्तों आपको पता है इस दुनिया में सबसे बड़ी गलती क्या है? में बताता हूँ/ इस दुनिया में सबसे बड़े गलती ये है की हम खुद को नहीं पहचानते हैं जिसके कारन हमें बहुत कुछ खोना पड़ता है 



दोस्तों आप खुद को ठीक से नहीं जानते हो अभी अपने अंदर का हुनर नहीं पहचानते हो/ इसे पहचानो 
अक्सर हमें लगता है की हम ठीक हैं लेकिन हम गलत होते हैं/ हमें ये ही नहीं पता होता है की हम ठीक हैं या नहीं 
जिसके कारन हमें सबकी बातों पर गुस्सा आता है और हम झगड़ते हैं यही चीज आगे चलके हमारी ज़िन्दगी में रुकावट बनती है और हम कुछ नहीं कर पाते हैं 

हमने आज की इस दुनिया में अपने आप को इतना अकेला बना लिया है की हमें अनजान लोगों के अलावा और कुछ दिखाई ही नहीं देता है बस फेसबुक, इंस्टाग्राम, इन चीजों पर अनजान लोगों से बात करते रहते हैं इसके अलावा और कुछ है ही नहीं हमारी ज़िन्दगी में/ हमने अपनों को अनजान बना लिया है और अनजान को अपना ये क्या है? हमारे अपने एक बार मिलते हैं उन्हें खो दिय तो वो कभी नहीं मिलेंगे फिर बाद में पछतावा रह जाता है 

एक समय था जब हम सोचते थे की हमें आज क्या करना है लेकिन एक आज का समय है की हम सोचते हैं की आज का इनटरनेट कैसे ख़तम करें ये हमारी सोच हो गयी है इसे बदलो में इन सब चीजों के खिलाफ नहीं हूँ लेकिन ये सब चीजें अपने समय पर अच्छी लगाती हैं ये बातें आपको अभी अच्छी नहीं लगेंगी लेकिन कुछ समय बाद जब आपकी ये उम्र निकल जाएगी तब आप जरूर सोचेंगे की काश उस टाइम संभल जाते.
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी 

हमारे माता पिता को हमारी जरुरत है लेकिन हम किस भीड़ में हैं भाई की हम उनको समय ही नहीं दे पा रहे हैं 
पता नहीं किस जाल में फंस कर रह जा रहे हैं/ में जब कुछ बड़े बूढ़ों को देखता हूँ तो मुझे अस्चर्य होता है की वो इतने अकेले हैं की उनसे कोई बात हुई नहीं करना चाहता है उसकी छोटी सी ज़िन्दगी बची है तो क्या हम उन्हें छोटी से खुसी नहीं दे सकते/ उनके चेहरे पर एक छोटी सी हंसी नहीं देख सकते लेकिन हम तो अपने सोशल मीडिया पर इतने व्यस्त हैं की हमें उनसेकोई मतलब ही नहीं है क्या हो रहा है आज के ज़माने को.

दोस्तों हो सके तो उनके लिए थोड़ा टाइम निकला करो हमारे माता पिता अब बूड़े हो रहे हैं तो हमें उनकी कदर करनी चाहिए/ 


मैंने कुछ गलत बोला हो तो माफ़ कर देना मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचना नहीं था,

         और अगर आपको मेरे शब्द अच्छे लगें तो शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त रिस्तेदार इतना कीमती समाय व्यर्थ न करें.

                             धन्यवाद.
Wish u All the very Best....

www.agrashar.com

Post a Comment

0 Comments